जब मैं पाकिस्तान गया तो फर्क पता चला {I came to know when I went to Pakistan}

 

India Pakistan Story in Hindi

2018 के जनवरी में मैं नानकसर गुरुद्वारा जो कि पाकिस्तान में है, वहा गया था. पाकिस्तान का मेरा अनुभव काफी यादगार रहा. वहां कई लोगों के दिलो में आज भी हिन्दुस्तानियों के लिए प्यार और इज़्ज़त है. लेकिन ऐसा मैं सभी पाकिस्तानियो के लिए नहीं बोल सकता. कई पाकिस्तानी तो हम भारतीय नागरिको से नफरत करते है.
    मुझे हैरानी इस बात की हुई कि विभाजन के बाद भारत ने काफी तरक्की की लेकिन पाकिस्तान उतनी तरक्की करने में काफी हद तक नाकामयाब रहा. आज भी पाकिस्तान में कई भारतीय चीज़े इस्तेमाल होती है जैसे कि डाबर के पेस्ट और क्रीम। मैंने हल्दीराम की कई नमकीन देखी जिसे कि पाकिस्तान में बड़े शौक से खाया जाता है.
India Pakistan Story in Hindi – क्या है पाकिस्तान और भारत का फर्क ?
इसमें कोई दोराय नहीं कि भारत के फ़िल्मी कलाकार पाकिस्तानी कलाकारों से काफी हद तक अच्छे है. भारतीय एक्टर में टैलेंट की कोई कमी नहीं लेकिन पाकिस्तान में गायकी बहुत अच्छी है. पाकिस्तान के गायक हिंदुस्तान के गायको से बहुत अच्छे है. पाकिस्तान के लोग भारतीय फिल्मे देखना पसंद करते है और कई पाकिस्तानी थिएटर में तो भारत की फिल्मे भी दिखाई जाती है.
India Pakistan Story in Hindi
         
अगर हम साक्षरता की बात करे तो पाकिस्तान काफी पीछे रह गया है. भारत में साक्षरता दिन प्रति दिन बढ़ रही है लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. भारत क कॉलेज और विश्विद्द्यालय पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना बेहतर है.

विज्ञान और तकनीक (Science & Technology) में भी हम पाकिस्तान से बहुत आगे है. हम लोग मंगल ग्रह पर जा कर आ चुके है लेकिन पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में अभी काफी तरक्की करनी बाकी है.

India Pakistan Story in Hindi

अगर हम खेल (Sports) की बात करे तो भारत में पाकिस्तान के मुकाबले बहुत अधिक सुविधाएँ है और भारत के खिलाडी हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखाते है. भारत विविधताओं का देश है, यहाँ धार्मिक, नस्ली, भाषायी और भौगोलिक विविधताएं है जो इस देश को बाकी देशो से अलग करता है. इतनी विवधताये होने के बावजूद भी भारत में एकता कायम है.

वही पाकिस्तान की बात की जाएँ तो वह एक इस्लामिक देश हैं, पाकिस्तान गरीबी भी भारत से कही अधिक हैं।

हर भारतीय पाकिस्तान से नफरत नहीं करता, उसी तरह हर पाकिस्तानी भारत से नफरत नहीं करता.

Agar aapko ye India Pakistan Story in Hindi padhne me maza aaya to comment me zarur bataye aur Facebook par SHARE karna na bhoole.

जय हिन्द

           


translate into english.....

India Pakistan Story in english

In January of 2018, I visited the Nanaksar Gurudwara, which is in Pakistan. My experience of Pakistan was very memorable. There is still love and respect for the Indians in the hearts of many people there. But I cannot say this for all Pakistanis. Many Pakistanis hate Indian citizens.

I was surprised that after partition India made a lot of progress, but Pakistan failed to a great extent in making that progress. Even today, many Indian things are used in Pakistan such as Dabur paste and cream. I saw many snacks of Haldiram which are eaten with great passion in Pakistan.

There is no denying that Indian film actors are much better than Pakistani artists. There is no shortage of talent in Indian actors but singing in Pakistan is very good. The singers of Pakistan are much better than the singers of India. People of Pakistan like to watch Indian films, and films of India are also shown in many Pakistani theaters.

    If we talk about literacy then Pakistan is left far behind. Literacy in India is increasing day by day, but it is not so in Pakistan. India's colleges and universities are many times better than Pakistan.


In science and technology also we are far ahead of Pakistan. We have come to Mars, but Pakistan has yet to make much progress in this area.

If we talk about sports (sports), India has a lot more facilities than Pakistan and the players of India show their amazing in every field. India is a country of diversities, there are religious, racial, linguistic and geographical variations which sets this country apart from the rest of the countries. In spite of such diversity, unity is maintained in India.


Talking about Pakistan, it is an Islamic country, Pakistan poverty is also more than India.


Not every Indian hates Pakistan, in the same way every Pakistani does not hate India.

     If you enjoyed reading this India Pakistan story in Hindi, then do tell in the comments and do not forget to share on Facebook.

        Jay hind.....

     @itusharrastogi

  कृपया सभी इसको अधिक से अधिक एक दुसरे से शोशल मिडिया के माध्यम से साझा करें जिससे हर देशवासिओं को इस सबके बारे में सही तरह पूरी जानकारी पता चल सके मई भी एक संगठन से जुदा हुआ पदाधिकारी हूँ व् देश हित में पूरी तरह समर्पित हूँ फिर चाहे वेह देश का कोई नागरिक हो या देश का प्रशाशन या पुलिश प्रशाशन| सभी की आधी रात को मदद करने के लिए मई व् मेरे सन्गठन के सभी कार्यकर्ता व् प्दाधिकारिग्न हमेशा तैयार रहते हैं|इस ब्लॉग से जुदा प्रत्येक भाई बन्धु भी आधी रात को कभी भी मुझे याद कर सकते हैं यदि मई नहीं भी पहुच पाऊंगा तो मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा आप मुझे @itusharrastogi के माध्यम से ही शोशल मिडिया पर कभी भी ढून्ढ सकते हैं व् मुझे अपना मेस्सेज भेजकर अपना व् मेरे इस ब्लॉग का परिचय देकर सम्पर्क कर सकते हैं|

धन्यबाद सभी का जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम 


Dekhta India

Contact For Release any article Mail: tusharrastogi7888@gmail.com

Post a Comment

Previous Post Next Post