29-04-2020 My introduction and request for see daily posts on my blog

आप सभी मित्रों का लगातार मेरे इस ब्लॉग पर किये जाने वाले पोस्ट्स को देखने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ मैं भी आप जैसा ही एक भारतीय नागरिक हूँ व् सभी को अपना अपना देश प्यारा होता है व् होना भी चाहिए क्योकि 
                    "देश हमें देता है सबकुछ,हम भी तो कुछ देना सीखें" 
      की तर्ज पर कार्यरत सभी देश के नागरिक अपने अपने देश व् अन्य नागरिकों को लेकर अपने देश को उच्चतम बनाते हैं व् यदि देश का नागरिक व् नेता यदि चाह ले तो हर अन्य देश उसका मित्र होगा व् अपने देश पर किसी तरह की आपत्ति नहीं आएगी और यदि आएगी भी तो हर नागरिक अपने देश की सुरक्षा में सदैव ततपर व् तैयार रहेगा
आप सभी मेरी पोस्ट्स व् इस ब्लॉग पर आकर रोज ही पोस्ट देखें मैं कम उम्र में ज्यादा से ज्यादा तजुर्बा बताने का प्रयास करूंगा व् आप सबसे उम्मीद करूंगा कि  आपको अच्छा लगे उसको अपनी जिंदगी में लाने का प्रयास करने व् जो बुरा लगे उसको यहीं छोड़ जाएँ.........,......

Dekhta India

Contact For Release any article Mail: tusharrastogi7888@gmail.com

Post a Comment

Previous Post Next Post