एलन मस्क: कहानी दुनिया का सबसे अमीर शख़्स बनने की.. Elon Musk: The Story of Becoming the Richest Person in the World

 स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर (1 खरब 85 अरब डॉलर) को पार कर गई है.

      सर्वप्रथम हमारी व् हामरे सभी दर्शकों की और से उन्हें बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एक नया लक्ष्य प्राप्त करने की,आपके इन कार्यों द्वारा बहुत से युवाओं को मोटिवेशन मिलता है और वेह भी लक्ष्य बनाने में सफल होने का प्रयाश करेंगे|

      एलन रीव मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर, और आविष्कारक है। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर; टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.कॉम के संस्थापक हैं, जोकि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम पेपैल मिला।

दिसंबर 2016 में, एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान प्राप्त हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

एलन ने कहा है कि सोलरसिटी, टेस्ला और स्पेसएक्स का लक्ष्य, विश्व और मानवता को बदलने के लिए उनके दृष्टिकोण के चारों ओर घूमता हैं। उनके लक्ष्यों में संधारणीय ऊर्जा उत्पादन और उपयोग के माध्यम से भूमंडलीय ऊष्मीकरण (ग्लोबल वार्मिंग) को कम करना और मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना के द्वारा "मानव विलुप्त होने के खतरे" को कम करना शामिल है।

जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया सहर में हुआ था उनके पिताजी एक इंजिनियर और माँ एक मॉडल थी जब एलोन 9 साल के थे तब इनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गये और एलन अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे उनके 2 छोटे भाई बहिन भी थे जिनपर उनके पिता बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे

एलोन बचपन से ही शर्मीले और किताबो में घुसे रहने वाले लड़के थे और १० साल की आयु तक उन्होंने ऐसी किताबे पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे और 12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ बुक्स की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर लास्ट r गेम ड़ेवेलोप कर लिया

बेसिक लैंग्वेज में बने इस विडियो गेम को ड़ेवेलोप कर लिया और उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया उन्होंने अपने स्कूल की फीस इन्ही पैसो से भरी स्कूल में फीस तो भर दी लेकिन स्कूल में कुछ बदमास बच्चे उनसे मार पिट करते थे एक बार उन बदमास बचू ने मिलकर एलोन को इतना मार की वो बेहोश हो गए

और इसके बाद उन्होंने एलोन को सीढियों से निचे फेक दिया उन्हें होस्पिटल में एडमिट करवाया गया और काफी दिनों बाद उनकी यादास्त आई इस घटना के बाद एलोन को आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से ओने हाई स्कूल की पढाई पूरी कर ली

करिअर

1988 में वो कनाडा चले गए और एक अमेरिकन नागरिक बन गए। फिलहाल वो टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी के सीईओ और मुख्य उत्पाद के शिल्पकार है साथ ही वो स्पेस एक्स के भी सीईओ और सीटीओ है।

फाल्कन हैवी राकेट की डिजाईन में और उसे बनाने में इलोन मस्क का बहुत ही बड़ा योगदान है, इसी वजह से अधिकतर लोग उन्हें फाल्कन राकेट के लिए भी जानते है।

इलोन मस्क और उनके भाई ने मिलकर सन 1995 में ज़िप2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोल दी थी। लेकिन 1999 में उन्होंने इस कंपनी को बेच दिया और करोड़पति गए। उसके बाद में उन्होंने एक्स डॉट कॉम नाम की कंपनी खोली लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने इसे कांफिनिटी कंपनी के साथ में जोड़ दिया और जब यह दोनों कंपनिया साथ में मिल गयी तो उनमेसे पेपाल नाम की नयी कंपनी बनायीं गयी।

एक्स डॉट कॉम को ही आगे चलकर पेपाल नाम दिया गया और नाम देने के बाद इलोन मस्क ने इस कंपनी को ओर बड़ा करने पर जोर दिया। उसके बाद में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी खोली और टेस्ला के सीईओ बन गए।

मगर वहापर पहुचने पर केवल दो दिन के बाद ही उन्हें इस कोर्स को छोड़ना पड़ा क्यों की वो इन्टरनेट, नविकरनिय उर्जा और अवकाश के क्षेत्र में बिज़नस करना चाहते थे। वो 2002 में अमेरिका के नागरिक बन गए।

इलोन मस्क ने बचपने से ही अविश्वसनीय काम करने शुरू कर दिए थे। उनका इस तरह के अद्भुत काम करने का दौर आगे भी चलता रहा। उनके कई सारे कार्य में एक फाल्कन राकेट को लेकर है। इस राकेट की डिजाईन बनाने का काम खुद इलोन मस्क ने ही किया है और साथ ही इस बड़ी मुहीम को कामयाब बनाने में सबसे अधिक योगदान उनका ही रहा है।

इंस्पायरिंग थॉट्स

o   यहाँ फेलियर एक विकल्प हैअगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैंतो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे

o   अगर कुछ बेहद ज़रूरी हैतो भले चीजें आपके खिलाफ होंफिर भी आपको वो करना चाहिए.

o   पे-पाल से जाते वक़्तमैंने सोचा: ‘ अच्छाऔर कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

o   पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव हैउसके संभावना घटित होगी

o   आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैंउसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिएनेगटिव फीडबैक लीजियेखासकर मित्रों से.

o   एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.

o   दृढ़ता बहुत ज़रूरी हैआपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.

o   बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशनड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.


Translate in english....
     
         Space-X founder and Tesla CEO Elon Musk has become the world's richest person. Their total assets have crossed $ 185 billion ($ 1 trillion 85 billion).

      First of all, our very heartfelt wishes to all the viewers and to achieve a new goal, through these actions many of your youth get motivation and they will also try to succeed in setting the goal.
        
         Elon Reeve Musk is a South African-Canadian-American veteran businessman, investor, engineer, and inventor. Alan SpaceX founder, CEO and chief designer; Tesla company co-founder, CEO and architect of the product; Co-chairman of OpenAI; Is the founder and CEO of Neuralink and the founder of The Boring Company. In addition he is the co-founder and former president of SolarCity, co-founder of Zip2 and founder of X.Com, which later merged with Confinity and received the new name PayPal.
   
           In December 2016, Allen was ranked 21st in Forbes magazine's list of the world's most powerful people. As of January 2018, Allen has a net worth of US $ 20.9 billion, and has been listed by Forbes as the 53rd richest person in the world.

           Allen has stated that SolarCity, Tesla and SpaceX's goals revolve around their vision to change the world and humanity. Their goals include reducing global warming through sustainable energy production and use, and reducing the "threat of human extinction" by establishing a human settlement on Mars.

           Born in Pretoria Sahar, South Africa on June 28, 1971, his father was an engineer and mother was a model. When Elon was 9, his parents divorced and Allen moved to Pretoria with his father, his 2 There was also a younger brother and sister who was not paid any attention by his father.

           Elon was a boy shy and involved in books since childhood and by the age of 10, he had read books which were not even college students and at the age of 12, Elon did some books on the computer kept at his home. With the help of learning computer programming, developed the last r game

         Downloaded this video game made in basic language and they sold the game to a company for $ 500. They paid their school fees for the same money in school, but some badass kids beat them in school. Once those badass Bachu got together and killed Elon so much that he fainted.

           And after this, he threw Elon down the stairs, he was admitted to the hospital and after a long time, he had a lot of trouble, after this incident, Elon still has difficulty in breathing, like at the age of 17, from South Africa. Finished high school

    Career..........
                    In 1988, he moved to Canada and became an American citizen. He is currently the CEO and chief product architect of Tesla Motors, Solar City, as well as the CEO and CTO of Space X.

             Elon Musk has a huge contribution in designing and producing Falcon Heavy Rockets, which is why most people also know him for Falcon Rocket.

            Elon Musk and his brother together opened a software company named Zip2 in 1995. But in 1999 he sold the company and went on to become a millionaire. Later, he opened a company called X.com, but after some time he joined it with the company of Confinity and when these two companies got together, they were formed as a new company called PayPal.

              X.com was later named PayPal and after naming it Elon Musk insisted on further expanding the company. He then opened the SpaceX company and became CEO of Tesla.

            But after reaching there, he had to leave this course only after two days because he wanted to do business in the field of internet, new energy and leisure. He became a US citizen in 2002.

          Elon Musk started doing incredible things from childhood. His period of doing such amazing work went on even further. One of his many works is about a Falcon rocket. The design of this rocket has been done by Elon Musk himself and at the same time he has contributed the most to make this big mission a success.

     Inspiring Thoughts..........
         .Failure is an option here. If things are not failing, you are not innovating that much
      .o If something is very important, even if things are against you, you should still do it.
o While leaving from Pay Pal, I thought: 'Good! And what are the problems that are most likely to affect the future of humanity? 'I did not think from this perspective,' What is the best way to make money? '
o The first step is to establish that something is possible; It will likely happen
    o You want to be more rigorous about making the best thing you can make. Find everything that is wrong in it and correct it. Get negative feedback, especially from friends.
o It is okay to keep all the eggs in one basket as long as you can control what happens to the basket.
    o Persistence is very important. You should not give up unless you are forced to give up
    o Starting and growing a business is as much about the innovation, drive and determination of the people doing it as it is about the products they sell.
    thanks for view.....@itusharrastogi
Dekhta India

Contact For Release any article Mail: tusharrastogi7888@gmail.com

Post a Comment

Previous Post Next Post