Send WhatsApp Messages Without Typing - आपके पास भी Android Smartphone है और आप बिना मैसेज टाइप किए WhatsApp Message को सेंड करना चाहते हैं
Android Smartphone इस्तेमाल करते हैं तो आज हम बहुत काम की ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप मैसेज को सुन और भेजपाएंगे। ये ट्रिक खासतौर से उन लोगों के बहुत काम आती है जो लोग ड्राइव कर रहे हो और मैसेज टाइप नहीं कर सकते या फिर किसी काम में व्यस्त हो और टाइप करने का समय नहीं है। कैसे भेज सकते हैं मैसेज आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
1) आपको अपने Android Mobile या फिर Tablet पर होम बटन को टच करने के बाद होल्ड करके रखें और फिर बोलिए Hey Google।
2) इसके बाद आपको कहना होगा Send a message to उस व्यक्ति का नाम जिसका नंबर आपके स्मार्टफोन में सेव है।
2) इसके बाद आपको कहना होगा Send a message to उस व्यक्ति का नाम जिसका नंबर आपके स्मार्टफोन में सेव है।
3) वॉइस असिस्टेंट जैसे ही कॉन्टैक्ट को पहचान लेगा इसके बाद आपको मैसेज भेजने के लिए ऐप को चुनने के लिए कहा जाएगा। आप डिफॉल्ट मैसेज ऐप, WhatsApp में से चुने।